नानी का संदूक निराला


नानी का संदूक निराला, हुआ धुएँ से बेहद काला


पीछे से वह खुल जाता है, आगे लटका रहता ताला


नानी का संदूक निराला...


चंदन चौकी देखी उसमें, सूखी लौकी देखी उसमें


बाली जौ की देखी उसमें, खाली जगहों में है जाला


नानी का संदूक निराला...


शीशी गंगा जल की उसमें, ताम्रपत्र, तुलसीदल उसमें


चींटा, झींगुर, खटमल उसमें, जगन्नाथ का भात उबाला


नानी का संदूक निराला...


मिलता उसमें कागज कोरा, मिलता उसमें सुई व डोरा


मिलता उसमें सीप-कटोरा, मिलती उसमें कौड़ी माला


नानी का संदूक निराला...


जब बच्चों को खाँसी आती, आती उसमे निकल दवाई


कभी ढूंढ़ने से मिल जाता, पेड़ा बरफी गट्टा लाई


जो कुछ खाकर मरना चाहे, ढूंढे उसमे जहर धतूरा


डर है उसे न चोर चुरा लें, समझो उसे म्यूज़ियम पूरा


उसको छोड़ न लेगी नानी, दिल्ली का सिंघासन आला


नानी का संदूक निराला...